SBI क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे?

Sbi Credit Catd Kaise Apply Kare

sbi credit card kaise apply kare SBI card बहुत सारे क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है लेकिन सबसे बेस्ट SBI credit card है SimplyClick क्रेडिट कार्ड,इस पोस्ट में हम sbi SimplyClick क्रेडट कार्ड के फायदे और sbi SimplyClick क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का प्रोसेस देखेंगे |

Read also: Sbi Account Open online kaise kare

SBI SimplyClick Credit card Feature and Benefit in Hindi

  • Annual Fee (one time) Rs. 499 + Taxes (साल में लाख रूपये खर्च करने पर annual फीस वापस मिल जाएगी)
  • पहले साल में 500 रूपये amazon वाउचर मिलेगा anuual फीस pay करने पर
  • Renewal Fee (per annual) Rs. 499 + Taxes
  • Add on कार्ड के लिए चार्ज नहीं देना होगा
  • Rs. 2,000 का वाउचर मिलेगा सालाना 1 lakh रूपये खर्च करने पर
  • और Rs. 2,000 का वाउचर मिलेगा सालाना 2 lakh रूपये खर्चे करने पर
  • 10x reward मिलेंगे exclusive partners से शॉपिंग करने पर
  • 5x reward मिलेंगे दूसरे सभी ऑनलाइन खर्चो पर
  • 1% fuel surcharge नहीं देना होगा 500 से 3000 तक का fuel लेने पर

SBI Credit Card Kaise apply Kare?

Sbi Credit card kaise apply kare

  • sbi simplyclick credit card apply करने के लिए इस पेज पर जाये Click here
  • अपना नाम और मोबाइल नंबर और OTP डलेन्गे
  • अपने city का नाम चुनगे
  • अपना पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि दर्ज करे
  • माता का नाम और अपनी जन्मतिथि दर्ज करे
  • अपना occupation चुने यानी आप काम क्या करते है
  • जिस जगह पर आप काम करते है उसका एड्रेस भरे (office or work address)
  • अपना आधार कार्ड नंबर और OTP डालकर kyc को पूरा करे
  • अपना residential एड्रेस भरे
  • अगर आप sbi instant credit card के लिए eligible है तो वह इस स्टेप्स में मिल जायेगा वरना आगे और डिटेल्स भरे
  • पिता का नाम और अपना एजुकेशन स्टेटस भरे
  • घर पर KYC के लिए एक डेट और टाइम choose करे
  • Done एप्लिकेशन सबमिट हो जाएगी इसके बाद sbi एजेंट kyc करेगा

sbi कार्ड एजेंड घर आकर आपकी kyc करेगा जिसके लिए वह biomeric फिंगर प्रिंट लेगा, इसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड by पोस्ट घर पर आ जायेगा | क्रेडिट कार्ड मिलने के बाद ही आपको उसकी लिमिट भी पता चलेगी | sbi card app इंस्टॉल करके अपने क्रेडिट कार्ड को मैनेज कर सकते है. इस पुरे प्रोसेस पर मैंने एक वीडियो बनाया हुआ है वह वीडियो अप्प यंहा देख सकते है

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started